Singrauli: पिछले एक सप्ताह से नहीं खुल रहा है यह आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Centre), राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा बस्ती इलाके में खुली हुई है यह आंगनबाड़ी केंद्र, शहर का जब है यह हाल तो ग्रामीण अंचल में क्या होगी व्यवस्था, मासूम बच्चों के पोषण आहार एवं भोजन को डकार रहे हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित जिले के अधिकारी, अधिकारी नहीं करते हैं कोई ऐसी आंगनबाड़ियों की चेकिंग, दफ्तर में बैठकर ही फोन से ही देते हैं आदेश, सिंगरौली जिले के जयंत बैगा बस्ती में संचालित है यह आंगनबाड़ी केंद्र….Singrauli
ये भी पढ़े :Bihar: बिहार में नहीं मिलेगा 65 फीसदी आरक्षण, पटना हाई कोर्ट ने रद्द किया सरकार का फैसला