पीड़ित ने खुटार चौकी में दर्ज करायी शिकायत
Singruli Breaking News: कोतवालीStation क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत Village Deori में पंकज दुबे पिता शीतल प्रसाद दुबे दिनांक 10 दिसम्बर 24 को सुबह अपने ससुराल में शादी विवाह(wedding marriage) का कार्यक्रम में गये थे। इस दौरान घर में ताला बंद था। जब शाम चार बजे वह वापस आये तो देखे कि उनके घर में रख जेवर, कपड़े तथा 50 Kg चावल कि 03 बोरी, 50 Kg गेहू कि 02 बोरी, धान 06 बोरी गायब था और अन्दर का समान पूरा बिखरा हुआ था तथा संदुख का ताला टुटा हुआ था।
पीड़ित ने जब आस-पास पता किया तो पता चला कि पड़ोस में रहने वालों ने बताया कि उनके घर के सामने ऑटो खड़ा था ऑटो के बगल में बोरी भी पड़ी हुई थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत Khutar Chowki में दर्ज करायी है। खुटार पुलिस आरोपियों(the accused) की तलाश में जुट गयी है।