Share this
Snake Bit The Priest : भिंड के बरोही थाना क्षेत्र पिडौरा गांव में माता के मंदिर के पास घूम रहे सांप को ग्रामीणों ने दो दिन पहले पत्थरों से मारा उसके बाद मंगलवार को सांप ने मंदिर के पुजारी को डस लिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। तो प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही पुजारी की मौत हो गई।
Snake Bit The Priest
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामकुमार शर्मा पुत्र संतोषीलाल शर्मा (65) पिडौरा गांव में स्थित माता का मंदिर पर पुजारी थे। जो मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे गर्मी के चलते मंदिर के पास पेड़ के नीचे सो रहे थे। तभी पेड़ से पुजारी के ऊपर सांप गिरा और उनकी जांघ पर डस लिया। जिसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में पुजारी की मौत हो गई।
Gandhi Sagar Sanctuary में अब जल्द ही दौड़ते नजर आएंगे तेंदुए