SONA CHANDI KA TAJA BHAV: सोने चांदी के दामों में आया भारी बदलाव, जाने आज का ताजा रेट

Share this

SONA CHANDI KA TAJA BHAV: सोना-चांदी खरीदने वालों को मिली बड़ी राहत…. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया। भारतीय सर्राफा बाजार खुलने के बाद 24 कैरेट  सोना 74,610 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम कमजोर हुई। पिछले हफ्ते चांदी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. आइए जानते हैं आज क्या है सोने-चांदी का ताजा भाव– SONA CHANDI KA TAJA BHAV

ये भी पढ़े :IPL 2024: SRH से हारकर IPL 2024 से बाहर हुई संजू सैमसन की टीम, राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी दोषी करार

सोने-चाँदी का ताज़ा रेट (latest rate of gold and silver)-

शहर सोना (22 कैरेट)  सोना (24 कैरेट)
Delhi ₹67,600 ₹72,590
Kolkata ₹67,600 ₹72,530
Ahmedabad ₹67,550 ₹72,480
Mumbai ₹67,700 ₹72,510

 

सोना खरीदते समय हमेशा हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए,  सोना खरीदते समय हमें उसकी क्वालिटी जरूर जांच करनी चाहिए, और चांदी खरीदते समय भी हमें चांदी की क्वालिटी की जांच करनी चाहिए,  सोना हमेशा हॉलमार्क का ही खरीदना चाहिए….

ये भी पढ़े :Price of Petrol and diesel: पेट्रोल डीजल के कीमतों में बड़ा बदलाव, सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment