Special Train: होली (Holi) का त्यौहार (Festival) बस आने ही वाला है. इस त्यौहार का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता रहता है. और हर कोई चाहता है की होली का यह त्यौहार अपनी परिवार के साथ अपने घर में माना है. ऐसे में घर से बाहर रह रहे हैं लोगों के लिए और पढ़ाई करने गए बच्चों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. होली के त्योहार पर घर जाने की टिकट अभी से ही फुल बुकिंग चल रही है.त्यौहार के समय को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है रेलवे ने भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को सप्ताह में 2 दिन की बजाय अब 3 दिन चलने का बड़ा निर्णय लिया है.(Special Train)
यह भी पढ़े:Bharat Mandapam: प्रगति मैदान अब 52 साल के बाद कहलाएगा भारत मंडपम
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को द्वि-साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक कर दिया है। ट्रेन संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से प्रत्येक बुधवार, शनिवार के साथ मंगलवार को भी अपने निर्धारित समय पर और ट्रेन संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार के साथ शुक्रवार को भी अपने निर्धारित समय पर चलेगी। तय समय पर चलेंगे.
यह भी पढ़े:PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी जी ने की काशी विश्वनाथ धाम में पूजा