Suicide News : लॉकअप में युवक की मौत, थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड

By News Desk

Published on:

Suicide News : लॉकअप में युवक की मौत, थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड
ADS

Suicide News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाने के लॉकअप में देर रात एक आदिवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पर हाल ही में इलाके में चोरी करने का संदेह था, जिसके चलते पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठाया था। इसी बीच देर रात थाने के लॉकअप में यह युवक चादर का फंदा बनाकर लॉकअप के रोशनदान में लगे बीम से बांधकर बाल्टी लेकर ऊपर चढ़ जाता है और उसके ऊपर झूल जाता है।

Suicide News : लॉकअप में युवक ने किया सुसाइड

वह मृतक युवक धर्मेंद्र, पिता गुमान सिंह, उम्र 32 वर्ष आदिवासी समुदाय से होने के कारण मामला हाईप्रोफाइल हो गया और तत्काल जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह दीवाल गांव में तीन घरों में करीब 20 लाख रुपये की डकैती हुई थी, जिसमें पुलिस मृतकों से पूछताछ कर रही है।

वहीं चोरी के दौरान मारा गया युवक रात में गांव में घूमता देखा गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने लापरवाही बरतने के आरोप में पंधाना थाना प्रभारी विकास खेड़ी सहित उपनिरीक्षक हिमाल डामोर और दो आरक्षक नारायण और अनिल को निलंबित कर दिया। वहीं सुरक्षा कारणों से इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Comment