T20 World Cup: आगामी T20 World Cup के लिए टीम में शामिल हुए हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की

By Ramesh Kumar

Published on:

T20 World Cup

T20 World Cup: आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस में जुट गए हैं. वहीं, भारतीय टीम भी अमेरिका के लिए रवाना हो गई. लेकिन हार्दिक पंड्या टीम के साथ नजर नहीं आए | जिसके चलते एक बार फिर हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें और भी तेज हो गईं। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, ताजा जानकारी के मुताबिक हार्दिक पंड्या भी अमेरिका पहुंच गए हैं और वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में टीम के साथ जुड़ गए हैं–T20 World Cup

यहां देखे–

ये भी पढ़े :Share Market: घरेलू शेयर बाजार तीसरे दिन भी टूटा, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, निफ्टी भी कमजोर दिख रहा, यहां देखें आज का बाजार

Pandya gave information on social media

इस बात की जानकारी हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. जानकारी के मुताबिक, हार्दिक ने 29 मई की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. जी दरअसल उन्होंने अपनी पोस्ट में एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है- ”ऑन नेशनल ड्यूटी”

दरअसल, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना एकमात्र वॉर्मअप मैच 1 जून को खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेलेगी। हालांकि खबर है कि विराट कोहली इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को होने वाला है |

ये भी पढ़े :MP Weather: 18 शहरों में रेड अलर्ट, इन जिलों में लू की चेतावनी, जाने आज का मौसम का हाल

Leave a Comment