Tata Curvv EV लॉन्च! 12 अगस्त इसकी बुकिंग होगी शुरू, जानिए कीमत

By News Desk

Published on:

Tata Curvv EV लॉन्च! 12 अगस्त इसकी बुकिंग होगी शुरू, जानिए कीमत

Tata Curvv EV लॉन्च हो गई है। टाटा कर्व ईवी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी। इसके पांच मॉडल्स क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ए हैं। वहीं, पेट्रोल और डीजल इंजन वाली ICE की कीमतों की घोषणा 2 सितंबर को की जाएगी।

Tata Curvv EV की इस दिन से बुकिंग शुरू

कर्व और कर्व ईवी दोनों की बुकिंग 12 अगस्त 2024 से शुरू होगी। टाटा मोटर्स का दावा है कि इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। वहीं सेकेंड रो की सीट को 60:40 के अनुपात में टिल्ट करने पर यह बूट स्पेस 973 लीटर तक बढ़ जाएगा।

Paris Olympics 2024 : नीरज चोपड़ा को कब मिलेगी MG Windsor EV?

Leave a Comment