Tata Punch – गाडियों के पसीने छुड़ाने आ गया टाटा पंच,सेफ्टी 5–स्टार, ब्रेजा-फ्रोंक्स और नेक्सन भी रह गए दंग 

By Ramesh Kumar

Published on:

Tata Punc
ADS

Tata Punch – कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड हमेशा बहुत ही ज्यादा होती है ऐसे में कुछ कंपनियां ग्राहकों की Demand को पूरा करने में असमर्थ होते हैं जबकि कुछ इस मामले में पीछे रह जाते हैं। और पिछले महीने ही यानी जनवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का आंकड़ा सबके सामने आ गया है। टाटा मोटर्स की बात करें तो पॉपुलर पंच पिछले महीने बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ते हुए एककॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नंबर–1 पर पहुंच गई।

गाडियों के पसीने छुड़ाने आ गया है टाटा पंच,सेफ्टी 5–स्टार, ब्रेजा-फ्रोंक्स और नेक्सन भी रह गए दंग 
गूगल फोटो

Tata punch ने इस दौरान वर्ष के आधार पर बिक्री में 50% की बढ़ोतरी दर्ज की हालांकि टाटा की पॉपुलर नेक्शन में बिक्री में बहुत पीछे नहीं है। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री के बारे में !

Tata Punch 5-star safety rating

आपको बता दें कि भारत में टाटा पंच की शुरुआती ( एक्स-शोरूम ) कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 10.10 लाख रुपये तक जाती है। वहीं ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में टाटा पंच को 5-स्टार रेटिंग दी है। टाटा पंच में डायनाप्रो तकनीक वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है। यह इंजन 86bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

https://naitaaqat.in/singrauli-news/news/singrauli-news-three-including-two-women-died-due-to-collapse-of-earthen-mound-while-extracting-dates/11/02/2024/169650.html

 

Leave a Comment