Tata Zeta Plus : टाटा की नई इलेक्ट्रिक साइकिल, पावरफुल 45 KM रेंज, सुपर प्रीमियम लुक के साथ

By Awanish Tiwari

Published on:

Tata Zeta Plus
ADS

TATA Zeta Plus: आ गई TATA की नई इलेक्ट्रिक साइकिल, 45 KM की दमदार रेंज, सुपर प्रीमियम लुक वाली TATA Stryder Zeeta Plus Electric Cycle भारतीय बाजार में इस समय तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड, लोग कम तलाश रहे हैं कीमतें। इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड ऐसे में भारतीय बाजार की मशहूर कंपनी टाटा एक इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर रही है जिसमें आपको 45 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देखने को मिलेगी।Tata Zeta Plus

आज हम टाटा की इस नई साइकिल जिसका नाम टाटा स्ट्राइडर जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल है की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इस साइकिल में आपको कितने वोट की मोटर और बैटरी मिलती है, आइए जानते हैं साइकिल के बारे में यह स्मार्ट पूरी जानकारी।

टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 250 वॉट BLDC हब मोटर का सपोर्ट देखने को मिलता है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है और यह IP67 अप्रूव्ड है जिसके कारण यह पानी में भी खराब नहीं होती है और आपको फुल 1 मिलता है इस साइकिल पर एक साल की वारंटी।

अगर आप भी यह कार खरीदना चाहते हैं या साइकिल खरीदना चाहते हैं तो भारतीय बाजार में इस साइकिल की कीमत लगभग 26000 रुपये होने वाली है, इसमें आपको स्टील फ्री बॉडी और डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है, साथ ही इसमें आपको एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। कीमतें.

Leave a Comment