Tejashwi Yadav: एक बिहारी को किसी गुजराती से डराया नहीं जा सकता. ये बिहार है, दिल्ली और झारखंड नहीं, हाथ लगा कर दिखाओ… भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. ये बातें राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के लैंड फॉर जॉब स्कैम (जमीन के बदले नौकरी घोटाला) वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कही–Tejashwi Yadav
इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 34 साल के युवा को 75 साल के बुजुर्ग डरा रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि बिहारवासी गुजरातियों से नहीं डरते. ये झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार दिखाओ. बिहारी किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. एक 75 साल का आदमी 34 साल के आदमी को धमकी दे रहा है कि अगर हम चुनाव हार गए तो तुम्हें जेल भेज देंगे…लोग फैसला करेंगे।’
PM Modi said this in the rally
शनिवार को काराकाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि जैसे ही हेलीकॉप्टर की सवारी का समय खत्म होगा, नौकरी घोटालेबाजों के जेल जाने की जमीन का रास्ता तय हो जाएगा. हालांकि, पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने चुनौती दी है |
Tejashwi’s open letter to PM
एक तरफ जहां तेजस्वी ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री को दो पेज का खुला पत्र लिखा गया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर पत्र की फोटो शेयर करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री जी, आपके नाम खुला पत्र है. कुछ समय निकालें और जाति जनगणना, आरक्षण, मंडल आयोग और संविधान पर अपना ज्ञान बढ़ाएं।