किसानों की सबसे बड़ी समस्या खाद आपूर्ति, कलेक्टर ने पराली प्रबंधन पर समीक्षा बैठक की

By News Desk

Published on:

ADS

किसानों की सबसे बड़ी समस्या खाद आपूर्ति, कलेक्टर ने पराली प्रबंधन पर समीक्षा बैठक की

 

 

 

SATNA MP :     कलेक्टर  (Collector)  डॉ. सतीश कुमार एस ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार  (Collectorate Auditorium) में जिले में खाद आपूर्ति, वितरण  (Distribution) एवं पराली प्रबंधन  (stubble management)  के संबंध में किसान संगठनों  (farmer organizations) एवं विभागीय अधिकारियों  (departmental officers)  की बैठक ली। उपसंचालक कृषि  (Deputy Director Agriculture) आशीष पाण्डेय ने बताया कि यूरिया  (urea) की आपूर्ति सुचारू  (supply smooth) है, जबकि फॉस्फेटिक उर्वरकों  (Phosphatic fertilizers) की मांग अधिक है। खाद वितरण  (fertilizer distribution) में सहकारी समितियों को प्राथमिकता  (Priority) दी जा रही है।

 

 

बकाया किसान बकाया ऋण  (outstanding debt) चुकाकर अगले ही दिन शून्य प्रतिशत ब्याज  (zero percent interest) दर पर फसल ऋण प्राप्त   (loan received)  कर सकते हैं। कलेक्टर  (Collector)  ने बिरसिंहपुर, मझगांव एवं रामपुर बाघेलान में मार्कफेड एवं एमपी एग्रो के विस्तार काउंटर स्थापित करने के निर्देश  (Instruction)  दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  (District Panchayat)  शैलेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी, सहकारिता विभाग (Cooperative Department)  एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित  (representative present) थे।

Leave a Comment