अन्जुमन कमेटी अहले सुन्नत का चुनाव हुआ सम्पन्न
फिर तीसरी बार शाहनवाज खान बने सदर
सिंगरौली। हेड जामा मस्जिद अहले सुन्नत बरेलवी मसलक के अहले सुन्नत वल जमात बैढ़न का आज सदर का चुनाव किया गया , जिसमें चुनाव कमेटी ने पूरी निष्पक्षता और शांति पूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई , जिसमें शहर के सभी अहले सुन्नत वल जमात मसलके आलाहज़रत के मानने वाले वोटरों ने जमकर वोटिंग किया । चुनाव कमेटी में अब्दुल शहीद सिद्दीकी मुन्ना भाई , मुजीब खान ,हाजी अब्दुल शरीफ , मुबीन अंसारी , इम्तियाज खान , मकबूल आलम सिद्दीकी एडवोकेट , सैफ सिद्दीकी एडवोकेट , मुबीन सिद्दीकी एडवोकेट सहित 11 सदस्यीय टीम ने पूरे चुनाव की व्यवस्था संभाली ।
सदर प्रत्याशी के रूप में वर्तमान सदर मोहम्मद शाहनवाज खान , मोनीश खान , और राफीउल्लाह बेग चुनाव मैदान में थे । सुबह 9 बजे से 3 बजे तक वोटिंग हुई और शाम 3.30 से वोटों की गिनती शुरू हुई , जिसमें सर्वाधिक मत मोहम्मद शाहनवाज खान उर्फ मिनाज खान को 894 वोट मिले जबकि मोनिस खान दूसरे नम्बर पर और राफीउल्लाह बेग तीसरे नम्बर पर रहे । चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही निर्वाचित सदर मोहम्मद शाहनवाज खान जिंदाबाद के नारे लगाए गए , शहर के आवाम ने फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया ।
तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद सदर मोहम्मद शाहनवाज खान ने जीत का श्रेय पूरे शहर के अहले सुन्नत वल जमात को दिया और कहा कि शहर के लोगों का यह प्यार मैं कभी नहीं भूल सकता हूँ , आने वाले समय में युवाओं में फैली बुराई नशा खोरी रोकने , तालीम को और बढ़ाने के लिए , छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करूंगा ।