भारत में नहीं दिखेगा इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) इसलिए सोमवती अमावस्या में कर सकेंगे दान स्नान व तर्पण
इस वर्ष का प्रथम सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा भारत में सूतक काल नहीं होने और इसका प्रभाव न होने से इस दिन पर रही सोमवती अमावस्या में होने वाली धार्मिक अनुष्ठान यथावत रहेंगे कई साधना ध्यान पूजा अर्चना पितरों का तर्पण करेंगे। सभी महिलाएं व्रत रहकर सौभाग्य की कामना करेंगी एवं आशीर्वाद प्राप्त करेंगी।Solar Eclipse
पंडित विष्णु राजोरिया के अनुसार पंचांग में चैत्र मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सूर्य ग्रहण लगेगा भारत में न दिखने के कारण इसका सूतक काल में मान्य नहीं होगा 8 अप्रैल को दोपहर 2:12 पर शुरू होगा और रात को 2 बजकर 22 मिनट में खत्म होगा यह सूर्य ग्रहण पूरी तरह से अमेरिका कनाडा मेक्सिको सहित अन्य देशों में दिखाई देगा अन्य ज्योतिषों एवं शास्त्रों का कहना है ऐसा सूर्य ग्रहण अब 2044 में पड़ेगा यह लंबा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) है।