Share this
मध्य प्रदेश (MP) के सिंगरौली (SINGRAULI) जिले में दो ऐसे वॉटरफॉल (waterfall) हैं जहां लोग पिकनिक एवं घूमने के लिए लगातार भारी संख्या में आते जाते हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इन waterfallके बारे में नहीं जानते हैं क्योंकि इन waterfall के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे अगर जानना चाहते हैं तो स्टोरी के साथ बने रहिए
मध्य प्रदेश से जुड़ा राज्य छत्तीसगढ़ रामदाहा (Chhattisgarh Ramdaha) में वॉटरफॉल को देखने एवं वहा नहाने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं लेकिन वहां की कहानी लोगों को हैरान कर देती हैं आपको बता दें कि हर साल लगभग वहां आधा दर्जन लोग वाटरफॉल में डूब कर मर जाते हैं एक बार तो ऐसा हुआ कि सिंगरौली जिले के एक साथ लगभग एक ही परिवार के 6 सदस्य waterfallके गहराई में जाकर समा गए उसके बाद उन सब की मौत हो गई अगर आप भी वहां घूमने जाते हैं तो वहां के दिए गए नियम एवं शर्तों का पालन जरूर करे।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सटा छत्तीसगढ़ राज्य में रसगंडा (Rasaganda) एक ऐसा जगह है जो प्रकृति का बना है वह अद्भुत जबलपुर भेड़ाघाट जैसे सुंदर से भी सुंदरता को निखारता है जानकारी के मुताबिक घूमने के लिए जो लोग वहां जाते हैं उनके लिए वाच टावर बनाया गया है जिसके ऊपर से झरने को देखा जा सकता है वही संगमरमर की तरह चमकिले पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं वहां पर पिकनिक एवं घूमने के लिए लोग भारी मात्रा में जाते हैं लेकिन वहां पर कई प्रकार की भी ऐसी घटनाएं घट गई है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है हजारों फीट खाई बनी हुई है ऊपर से पानी गिरता है वहां पर भी सरकार एवं राज्य के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करना होता है नहीं तो आप भी अपनी जान गवा सकते हैं इसलिए नियम का पालन जरूर करें।।