Congress: कांग्रेस के टूटने का सिलिसिला जारी,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत कांग्रेस के 12 नेताओं ने थमा BJP का हाथ

By Ramesh Kumar

Published on:

Congress
ADS

Congress: कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं, इन दिनों कांग्रेस (Congress) के कई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior leader) सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri),धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला,पूर्व विधायक विशाल पटेल सहित कई बड़े नेता भी भाजपा में होंगे शामिल।

यह भी पढ़े: Scooter: स्कूटर की वाट लगाने आ रही,टीवीएस एकवे इलेक्ट्रिक स्कूटर नये फ़ीचर्स के साथ

कांग्रेस के यह बड़े नेता हुए भाजपा में शामिल

सुरेश पचौरी
विशाल पटेल
गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी
संजय शुक्ला
अर्जुन पलिया
आलोक चंसोरिया
कैलाश मिश्रा
योगेश शर्मा
अतुल शर्मा
सुभाष यादव
दिनेश ढिमोले
सुभाष यादव ब्लॉक अध्यक्ष

यह भी पढ़े:Hero: सबसे कम कीमतों में घर लाए, हीरो स्प्लेंडर प्लस की धाकड़ बाइक

Leave a Comment