Nissan के Magnite SUV पर मिल रहा 1लाख तक की छूट, जाने ऑफर

By News Desk

Published on:

Nissan के Magnite SUV पर मिल रहा 1लाख तक की छूट, जाने ऑफर

Nissan : अगस्त 2024 में जापानी कार निर्माता निसान भारतीय बाजार में अपनी मैग्नेट एसयूवी पर डिस्काउंट दे रही है। जिसे खरीदने पर कंपनी 82 हजार रुपये से ज्यादा का ऑफर दे रही है। इसमें नकद छूट और बोनस भी शामिल हैं। यह ऑफर केवल दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान समेत उत्तर भारत के लिए दे रही है। अन्य राज्यों के लिए ऑफर में कुछ बदलाव किए गए हैं।

Nissan Magnite पर तगड़ा ऑफर

इस महीने नॉन-टर्बो मैनुअल XE पर 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6.99 फीसदी का फाइनेंस ऑफर मिल रहा है। जिससे इस वेरिएंट पर 32600 रुपये की बचत की जा सकती है। XE को छोड़कर सभी मैनुअल वेरिएंट पर 82,600 रुपये तक की बचत की जा सकती है। जिसमें से 22 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 35 हजार रुपये का एक्सचेंज, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।

MP News : अवैध तरीके से संचालित आधार सेन्टर जब्त, जांच में जुटा प्रशासन

EX Shift के XE वेरिएंट पर कुल 50 हजार रुपये और दूसरे EZ Shift वेरिएंट पर 65600 रुपये की बचत होगी। यह ऑफर इस महीने निसान मैग्नाइट के टर्बो वेरिएंट पर भी उपलब्ध है। इस महीने Turbo MT पर 80600 रुपये और Turbo CVT पर 70600 रुपये तक की बचत होगी।

Leave a Comment