Airtel के इन नए प्लान से यूजर्स को कम कीमत एक्स्ट्रा लाभ, देखें ऑफर

By News Desk

Published on:

Airtel के इन नए प्लान से यूजर्स को कम कीमत एक्स्ट्रा लाभ, देखें ऑफर
ADS

Airtel दो नए prepaid plan और एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। जिससे यूजर्स को कम कीमत में Unlimited Data के साथ एक्स्ट्रा लाभ मिल रहा है। जिसमें 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी शामिल है। अब इसमें 20 रुपये घटाकर 79 रुपये हो गया है। इसके अलावा 39 रुपये और 49 रुपये के दो रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं।

Airtel के इन प्लान से मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

एयरटेल का 39 रुपये का डेटा पैक 1 दिन वैधता के साथ Unlimited Data ऑफर करता है। इसके 49 रुपये में भी 1 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस पर 30 दिनों के लिए प्लस विंक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 79 रुपये का रिचार्ज यूजर्स को दो दिनों के लिए है।

कैसे करता है काम रिचार्ज ?

एयरटेल के 39 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये वाले पैक प्रतिदिन 20 जीबी की FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) ऑफर करते हैं। इसकी इंटरनेट स्पीड 64kps है। कृपया ध्यान दें कि यह रिचार्ज प्लान तभी काम करेगा जब आपका मूल रिचार्ज प्लान वैध होगा।

Also Read : Google कर्मचारी की क्या है मांग और उन्हें क्यों किया गया गिरफ्तार ?

Leave a Comment