X में इन्हें नहीं मिलेगा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर, जल्द ऑनलाइन शॉपिंग

Share this

X : माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स यानि ट्विटर एक नया फीचर लेकर आई है। एलन मस्क ने लंबे समय से इंतजार में चल रहे फीचर का खुलासा किया है। X में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर हैं जिन्हें iOS और Android दोनों यूजर एक साथ उपयोग कर सकते हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk ने अपने पोस्ट के जरिए इस नए फीचर की जानकारी दी है।

इन यूजर को नहीं मिलेगा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर

Elon Musk ने काफी पहले घोषणा की थी कि एक्स में कॉलिंग फीचर दिया जाएगा। एक्स ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग सुविधाएं जारी की हैं, लेकिन यह सभी के लिए नहीं है। इसके ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल केवल वही यूजर्स कर सकते हैं जिन्होंने X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिया है।

Also Read : Board Exam में बच्चों को मिलेगी AI से मदद, अब एग्जाम के तनाव से मुक्ति

X में से जल्द होगी ऑनलाइन शॉपिंग

एक्स के कॉलिंग फीचर के साथ प्राइवेसी का भी ख्याल रखा गया है। आप अपना IP पता छिपा सकते हैं। एलन मस्क एक्स को एक सुपर ऐप बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर कई खबरें आ चुकी हैं। वहीं कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक्स में पेमेंट फीचर आ रहा है। इसके अलावा शॉपिंग के विकल्प भी उपलब्ध होंगे।

News Desk
Author: News Desk

2 thoughts on “X में इन्हें नहीं मिलेगा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर, जल्द ऑनलाइन शॉपिंग”

Leave a Comment