Tata Sumo: Innova की छुट्टी करने आ गया ,Tata की ये लग्जरी Car

By Ramesh Kumar

Published on:

 Tata Sumo

Tata Sumo Gold Ex: भारतीय बाजार में टाटा कंपनी की ओर से एक और बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। जो जल्द लांच होने वाली है। टाटा कंपनी Tata Sumo Gold Ex यही नहीं बल्कि जहां टाटा सुमो पहले अपना जलवा बिखेर चुकी है ।वहीं अब अपने नए रूप में फिर भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए जल्द लांच होने आ रही है।और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में टाटा कंपनी लगातार अपना दबदबा कायम कर रही है। तो देखा जाए पिछले कई सालों से धीरे-धीरे टाटा कंपनी कार के मामले में लगातार अपना पहला रैंक हासिल किया है। जो मारुति टोयोटा से लेकर हुंडई तक की गाड़ी को टक्कर दिया है। तो आईए जाने इस गाड़ी की लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे में-

Tata Sumo Gold Ex Price

आपको बता दें कि टाटा सूमो (Tata Sumo) गोल्ड एक्स को कंपनी भारतीय बाजार में 8.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। ऐसे में अब यह कार कम बजट में बेहतरीन फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ ग्राहकों के लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

Features of Tata Sumo Gold Ex

टाटा सूमो गोल्ड एक्स में मिलने वाले फीचर्स के बारे में साफ जानकारी है कि इस गाड़ी में दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में डिजिटल स्पीड मीटर, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, लेदर स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, ऑटो-फोल्डिंग ORVM, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर-सीट आर्मरेस्ट, 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। और चाइल्ड लॉक जैसी फैंसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े :टेस्ला को मात देने आ गई BYD Seal EV, सिंगल चार्ज में 570 KM की रेंज

Leave a Comment