Samsung: बाजार में तहलका मचाने आ रहा Samsung का ये स्मार्ट फोन

By Ramesh Kumar

Published on:

Samsung

 Samsung Galaxy M35 5G: भारतीय बाजार में आज के समय में जिस हिसाब से मोबाइल फोन का क्रेज चल रहा है। उसी हिसाब से सभी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी अपने बहुत सारे मोबाइल फोन लॉन्च कर रहे हैं। 50 एमपी कैमरा, Exynos 1380 चिपसेट और बहुत कुछ सैमसंग का ये नया 5G फोन बाजार में जल्द ही करेगा एंट्री और grhko को इसकी बेसब्री से इंतजार है। तो आईए जाने सैमसंग गैलेक्सी 5G फोन के बारे में-Samsung

Amazing features of Samsung Galaxy M35 5G

इस मोबाइल फोन में वेरिएंट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं जैसे कि आपको बता दें कि सैमसंग के इस फोन में कंपनी चार Cortex A78 कोर और चार Cortex A55 कोर के साथ एक ऑक्टा-कोर 5nm चिप ऑफर कर सकती है। सैमसंग के इस नए 5G फोन को गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 656 प्वाइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 1967 प्वाइंट मिले हैं। गैलेक्सी M35 5G के 6GB रैम वेरिएंट का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिए किया गया था।

This new phone can be a rebranded version of A35 5G

ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A35 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। सैमसंग के गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसके साथ ही यह फुल एचडी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। सैमसंग गैलेक्सी का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

ये भी पढ़े :Realme: इतनी कम कीमत में हो रहा है Realme का शानदार फोन लॉन्च!

Leave a Comment