भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत  सेंसेक्स 300 अंक से ज़्यादा चढ़ा, सेंसेक्स  57.54 अंक बढ़कर 83,516.69 पर खुला

By News Desk

Published on:

ADS

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत  सेंसेक्स 300 अंक से ज़्यादा चढ़ा, सेंसेक्स  57.54 अंक बढ़कर 83,516.69 पर खुला

 

Mumbai, November 6 (IANS) :    शेयर बाज़ारों  (stock markets) में   बीएसई का सेंसेक्स खुलने  (Sensex opening) के कुछ ही देर बाद 300 अंक से ज़्यादा चढ़  (climb higher) गया। सार्वजनिक बैंक, (public bank,)  तेल एवं गैस, एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टर मज़बूत रहे, जबकि धातु सेक्टर  (metal sector) में बिकवाली रही। छोटी कंपनियों  (small companies) के शेयरों में गिरावट  (decline)  दर्ज की गई।

 

खबर (News)  लिखे जाने तक यह 370.32 अंक (0.44 प्रतिशत) बढ़कर  (by increasing) 83,829.47 पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (National Stock Exchange) का निफ्टी-50 इंडेक्स 4.30 अंक नीचे खुला (open,) , लेकिन बाद में हरे निशान (green marks)  में भी चला गया। खबर लिखे जाने तक यह 28.20 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर   (percentage increase) 25,625.85 पर था।

 

सेंसेक्स की कंपनियों  (companies) में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) , महिंद्रा एंड महिंद्रा,  (Mahindra,) भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स  (Asian Paints) और एलएंडटी  (L&T) सबसे ज़्यादा लाभ में रहीं। एचडीएफसी बैंक (hdfc bank) , इटरनल और आईसीआईसीआई बैंक  (ICICI Bank) के शेयरों में गिरावट  (fall in shares) दर्ज की गई।

Leave a Comment