TVS Motors ने लॉन्च किया Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन, जानिए फीचर्स

By NTN

Published on:

TVS Motors ने लॉन्च किया Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन, जानिए फीचर्स

TVS Motors की लोकप्रिय बाइक Apache की ग्राहकों के बीच हमेशा काफी डिमांड रहती है। जिससे कंपनी ने बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस नए एडिशन को TVS Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन का नाम दिया है। इसे यूनिक ब्लैक कलर स्कीम के साथ ग्रे ग्राफिक्स और रेसिंग रेड स्ट्राइप्स के साथ लॉन्च किया गया है।

TVS Motors के इस स्पेशल एडिशन की कीमत क्या है?

इसके रेसिंडे एडिशन मॉडल की कीमत 1 लाख 28 हजार 720 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक की बुकिंग देशभर के सभी टीवीएस डीलरों पर शुरू हो चुकी है। इस बाइक में LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जो TVS SmartXonnect के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Maruti Suzuki के Swift 2024 का क्रैश टेस्ट, जाने कितना मिला अंक?

इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 220 मिमी रियर पेटल डिस्क ब्रेक है। यह स्टैंडर्ड अपाची आरटीआर 160 की तरह 159.7 सीसी सिंगल सिलेंडर में है, जो 15.82bhp की पावर और 13.85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगी।

NTN

Leave a Comment