Ujjain Breaking News: आलू छीलने की मशीन में फंसा दुपट्टा, मौत

Share this

आलू छीलने की मशीन में फंसा दुपट्टा, मौत

उज्जैन. Mahakal Temple के अन्न क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक हादसे में Woman कर्मी की मौत हो गई। आलू-प्याज छीलने वाली मशीन पर काम करने के दौरान रजनी खत्री (30) का दुपट्टा मशीन में फंसा, जिससे गले में फंदा लग गया। रजनी का दुपट्टा जैसे ही मशीन में फंसा, employees ने मशीन बंद कर दी। फिर रजनी को अवंतिका hospital ले गए, जहां Doctors ने मृत घोषित कर दिया। वह पहले Crystal Company में गार्ड थी। महाकाल police station ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर समिति ने परिजन को आर्थिक मदद देने की बात कही है।

तुरंत बंद की मशीन: रजनी का दुपट्टा जैसे ही फंसा, कर्मियों ने Machine बंद कर दी। उसे अवंतिका hospital ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही Tehsildar रूपाली जैन और SDM एलएन गर्ग जिला hospital की मर्चुरी पहुंचे। महाकाल police station ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अन्न क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। घटना के कारण दिनभर अन्नक्षेत्र को बंद रखा गया। वहीं मंदिर समिति की ओर से महिला के परिजन को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment