Ujjain News: दांडी आश्रम दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कैसे फंसाया पेंच, आरोपी सेवादार हिरासत में

By Awanish Tiwari

Published on:

ujjain news

ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दंडी आश्रम के सेवक को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बता दें कि सेवादार पर रेप का आरोप लगा है. इससे पहले पुलिस ने आश्रम के आचार्य को हिरासत में लिया था.

ujjain Malfeasance Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत बड़नगर मार्ग पर स्थित दंडी आश्रम की 3 किशोरियों से यौन शोषण करने वाले आश्रम के सेवक अजय ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले पुलिस ने 1 आरोपी राहुल शर्मा को हिरासत में लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.इससे पहले 1 मई यानी कल पुलिस ने आश्रम के आचार्य को भी हिरासत में लिया था. जिसके बाद से महाकाल पुलिस लगातार नौकर की तलाश कर रही थी. ऐसे में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और आरोपी नौकर को आष्टा से हिरासत में लिया गया है.

मामले पर आश्रम संचालक ने क्या कहा?

घटना की जानकारी मिलते ही आश्रम संचालक गजानंद सरस्वती ने तुरंत अजय को बाहर निकाल दिया। इस बारे में आश्रम संचालक गजानंद सरस्वती ने बताया था कि चैत्र नवरात्र के दौरान शिकायत मिलने पर सेवादार अजय ठाकुर को आश्रम से बाहर निकाल दिया गया था. 30 अप्रैल को पैरेंट्स मीटिंग के दौरान एक बच्चे ने रोते हुए आचार्य राहुल शर्मा का नाम पुकारा तो पुलिस को सूचना दी गई.

एक बच्चे के माता-पिता कार्रवाई से हट जाते हैं

मामले में दोनों बच्चों को लेकर एएसपी जयंत सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों बच्चों के बयान ले लिए गए हैं. वहीं, एक बच्चे के माता-पिता बुधवार दोपहर थाने पहुंचे और कार्रवाई से पीछे हट गए।ujjain News

कौन हैं आचार्य राहुल शर्मा?

खास बात यह है कि आचार्य राहुल शर्मा वही शख्स हैं जिन्होंने करीब 7 महीने पहले आश्रम के बाहर बच्ची को अर्धनग्न अवस्था में कपड़े से ढककर सतना की मासूम बच्ची के साथ उज्जैन में रेप की सूचना पुलिस को दी थी. उन्होंने मानवता की मिसाल कायम करने का भी संदेश दिया. अब उसी राहुल शर्मा पर बच्चों से दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है.ujjain News

Leave a Comment