Ujjain News: उज्जैन, पीथमपुर, नीमच इंडस्टि्रयल एरिया होगा विकसित

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सीएम ने नीमच में किया स्वराज सूटिंग्स का लोकार्पण और सुविधि रेयॉन्स का भूमिपूजन

Ujjain News: विक्रम उद्योगपुरी के माध्यम से धर्मनगरी अवन्तिका अब जिस तरह से उद्योग की नगरी में परिवर्तित हो रही है ऐसे में उज्जैन संभाग के आने वाले सभी जिले यहां तक की पीथमपुर तक इंडस्टि्रयल एरिए को विकसित किया जाएगा, जहां रोजगार की असीम संभावनाएं होगी.नवभारत से चर्चा में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि उज्जैन शहर में आईटी पार्क का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं विक्रम उद्योग पुरी में अब जमीन खत्म हो गई है. नई जमीन लेने की प्रक्रिया किसानों के माध्यम से चल रही है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नीमच में नई सौगात दी है, जिसका लाभ उज्जैन पीथमपुर समेत रोजगार की दृष्टि से पूरे मध्य प्रदेश को मिलेगा.

स्वराज और सुविधि की सौगात

MP का नीमच जिला अब राजस्थान के भीलवाड़ा की इंडस्टि्रयल सिस्टर सिटी के रूप में तेजी से उभर रहा है. यहां दो प्रमुख टेक्सटाइल परियोजनाओं की शुरुआत से एक नया टेक्सटाइल हब आकार ले रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 अप्रैल को स्वराज सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रथम चरण का लोकार्पण और सुविधि रेयॉन्स प्राइवेट लिमिटेड का भूमिपूजन कर इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया. ये दोनों परियोजनाएं नीमच को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

भीलवाड़ा की सिस्टर सिटी

Chief Minister Dr. Mohan Yadav ने कहा कि नीमच अब भीलवाड़ा की इंडस्टि्रयल सिस्टर सिटी के रूप में पहचान बना रहा है. स्वराज सूटिंग्स और सुविधि रेयॉन्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां, जो भीलवाड़ा से नीमच आई हैं, न केवल निवेश लेकर आई हैं, बल्कि हजारों लोगों, विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसर भी सृजित कर रही हैं. नीमच अब टेक्सटाइल क्षेत्र में नया इतिहास लिखने को तैयार है, जो मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के सपने की ओर अग्रसर करेगा.

विकसित भारत ने मध्य प्रदेश की अग्रणी भूमिका

Chief Minister ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने में मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है. आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, और रोजगार आधारित विकास के लिए राज्य सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं. हाल ही में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 21.4 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे. रीवा, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव्स के माध्यम से निवेश को छोटे जिलों तक पहुंचाया गया है.

स्वराज शूटिंग कम्पनी पर एक नजर

स्वराज सूटिंग्स की डेनिम फैब्रिक(swaraj suitings denim fabric) में वैश्विक पहचान है. झांझरवाड़ा (District Neemuch) में स्थित मेसर्स स्वराज सूटिंग्स की चरणबद्ध टेक्सटाइल परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण रामपुरा (जिला नीमच) में संपन्न हुआ. इस चरण में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे 750 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे. परियोजना की कुल लागत 450 करोड़ रुपये है.

सुविधि रेयॉन्स कंपनी भी देगी रोजगार

सुविधि रेयॉन्स फार्म टू फैशन की ओर अग्रसर है. ग्राम मोरवन (जावद, जिला नीमच) में सुविधि रेयॉन्स प्राइवेट लिमिटेड की टेक्सटाइल निर्माण इकाई के भूमिपूजन का आयोजन इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा. यह परियोजना 31 हेक्टेयर क्षेत्र में 350 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जाएगी, जिससे लगभग 2000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे. जिसमें 168 आधुनिक लूम्स, 30,000 स्पिंडल्स और तीन प्रोसेसिंग हाउस स्थापित किए जाएंगे.
कंपनी के प्रमुख निवेशक राकेश दुबे तंवर ने बताया कि उनकी कंपनी को 25 वर्षों का अनुभव है .

इनका कहना है

नीमच का औद्योगिक विकास अब केवल टेक्सटाइल तक सीमित नहीं है. पिछले वर्ष सगराना में 3000 करोड़ रुपये की गोल्डक्रस्ट सीमेंट परियोजना का भूमिपूजन किया गया था. झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में अब कोई खाली भूमि नहीं बची है और यहां 8000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1070 से अधिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र जारी किए गए, 330 से अधिक इकाइयों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुआ, और 5262 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उद्योगों को प्रदान की गई.

– राजेश राठौर, कार्यकारी निदेशक ,एमपीआईडीसी

Leave a Comment