UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकता है। 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे जिसमें हाईस्कूल के 1,84,986 और इंटर के 1,39,022 थे। यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और इंटर में 25,77,997 हैं। UP Board Result 2024
पिछले साल यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परिणाम घोषित किए थे। इस बार पांच दिन पहले परिणाम जारी किया जा रहा है। रिजल्ट जारी करने से पहले यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड (UPMSP UP Board) ने सभी कमियां पूरी कर ली हैं। स्टेट व जिला टॉपरों की कॉपियां फिर से चेक की गई हैं। सभी डाटा मंगवाकर अंकों का मिलान किया गया है। परिणाम में कोई त्रुटि न हो, ऐसे में पूरी ऐहतियात बरती गई है।
10वीं में कुल 89.55 प्रतिशत और इंटर में 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 600 में से 591 मार्क्स हासिल कर टॉप किया जबकि इंटर में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने 500 में 489 मॉर्क्स हासिल कर राज्य भर में टॉप किया।