UP News: UP के शामली जनपद में एनकाउंटर में 4 बदमाशो को STF ने मार गिराया।

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

UP के शामली जनपद में एनकाउंटर में 4 बदमाशो को STF ने मार गिराया।

UP News: एक लाख(one lakh) का इनामी और मुकीम काला गैंग का कुख्यात बदमाश अरशद और उसके 3 साथी यूपी एसटीएफ(UP STF) के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। अरशद के संग मारा गया मनजीत 20Year का सजायाफ़्ता मुजरिम था और पैरोल जंप कर Crime में सक्रिय था। STF की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस(Police) से बदमाशों की मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एसटीएफ के इंस्पेक्टर(STF Inspector) सुनील कुमार को भी गोलियां लगी हैं। सुनील को इलाज(Treatment) के लिए मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। एक लाख के इनामी अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

मारे गए बदमाशों(scoundrels) ने अरशद बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर का निवासी था जबकि मंजीत रोहट, थाना खरखौदा(Police Station Kharkhoda) सोनीपत हरियाणा व सतीश अशोक विहार, थाना मधुबन करनाल का रहने वाला था। encounter में ढेर चौथे बदमाश की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।

Leave a Comment