5G सर्विस रोलआउट करने जा रही Vi, इतने दिनों में यूजर्स को मिलेगी सेवाएं

By News Desk

Published on:

5G सर्विस रोलआउट करने जा रही Vi, इतने दिनों में यूजर्स को मिलेगी सेवाएं

Vi : रिलायंस जियो और एयरटेल देश में 5जी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। अब Vodafone Idea 5G कनेक्टिविटी रोलआउट करने की योजना बना रहा है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को अपने 18,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त सार्वजनिक प्रस्ताव से पहले कहा कि वह अगले 6 से 9 महीनों में 5G सेवाएं लॉन्च कर सकती है।

Vi में कब तक शुरू होगी 5G सर्विस?

मुख्य कार्यकारी अक्षय मुंद्रा ने कहा कि 5G Service लॉन्च करना जनता से पूंजी जुटाने के उद्देश्यों में से एक है और एक बार फंड आने के बाद लॉन्च शुरू हो जाएगा। 5जी रोलआउट अगले 24-30 महीनों में कंपनी के कुल राजस्व आधार का 40 प्रतिशत कवर करेगा। कंपनी गुरुवार को इश्यू खोलने के लिए प्रति इक्विटी शेयर 10-11 रुपये की कीमत तय की है।

Airtel और Jio को Vi से मिलेगी टक्कर

वोडाफोन आइडिया की 5जी सेवाएं लॉन्च करने की योजना रिलायंस जियो और एयरटेल से प्रतिस्पर्धा करने की है, जिनके पास पहले से ही भारतीय बाजार में एकाधिकार है। जो वर्तमान में जियो के पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं, इसके बाद एयरटेल दूसरे स्थान पर है।

Also Read : BSNL के इस धांसू प्लान ने एयरटेल और जियो की बढ़ाई टेंशन, देखें प्लान

1 thought on “5G सर्विस रोलआउट करने जा रही Vi, इतने दिनों में यूजर्स को मिलेगी सेवाएं”

Leave a Comment