रीवा और मऊगंज क्षेत्र में रेत और गिट्टी के अवैध परिवहन को लेकर ग्रामीणों ने उठाई आवाज़।

By News Desk

Published on:

ADS

रीवा और मऊगंज क्षेत्र में रेत और गिट्टी के अवैध परिवहन को लेकर ग्रामीणों ने उठाई आवाज़।

 

 

REWA  MP :      रीवा  (Reva) और मऊगंज क्षेत्र  (Mauganj area) में खनिज खनन  (mineral mining) और परिवहन  (transportation) को लेकर अनियमितताओं की शिकायतें  (complaints of irregularities) सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों  (local people)  का कहना है कि टम्स नदी के कुछ घाटों पर रेत उत्खनन  (sand excavation) के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में बंद खदानों  (closed mines) से भी गतिविधियों की खबरें आ रही हैं। ग्रामीणों  (villagers)  ने बताया कि कुछ समय पहले कौआधन क्षेत्र में खनन को लेकर विवाद  (dispute) हुआ था, जिसके बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप  (administrative interference) से काम रुकवा दिया गया था ,  आसपास के  क्षेत्रों  (areas) से भी समय-समय पर ऐसी शिकायतें  (complaints) मिलती रही हैं।

 

 

खनिज विभाग  (of Mineral Department)  के सूत्रों के अनुसार, जिले में मान्य टीपी (रमन्ना) प्रणाली  (System) के तहत ही खनिज परिवहन  (mineral transportation) की अनुमति है। विभाग का कहना है कि अवैध गतिविधियों  (illegal activities) की सूचना मिलने पर जाँच और कार्रवाई की जाती है। इस बीच, सीधी  (straight) और आसपास के जिलों से रेत परिवहन  (sand transportation) के मामलों पर भी निगरानी  (Supervision) बढ़ाई जा रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में जवा पुलिस ने बिना टीपी वाले दो ट्रक जब्त  (two trucks seized) किए हैं।

 

 

प्रशासन (Administration)  का कहना है कि अवैध खनन या परिवहन  (illegal mining or transportation) के खिलाफ सख्त कार्रवाई  (strict action) की जाएगी। सरकार ने राजस्व की हानि से बचने और खनिज संसाधनों का संरक्षण  (conservation of mineral resources) सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों (relevant departments)  को संयुक्त अभियान  (Campaign) चलाने का निर्देश (Instruction)  दिया है।

Leave a Comment