Vivo: वीवो स्मार्टफोन कंपनी अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए सबसे मशहूर कंपनियों में से एक कही जाती है। कुछ समय पहले वीवो ने अपना धांसू फोन बाजार में पेश किया था। जिसका नाम वीवो Y36 स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी–Vivo
ये भी पढ़े :Realme: Oneplus की बत्ती गुल करने आ गया 15W फास्ट चार्जिंग वाला Realme 12X का धांसू स्मार्टफ़ोन
Vivo Y36 Smartphone great camera
वीवो Y36 फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का दमदार प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिलेगा। साथ ही 2 मेगापिक्सल सपोर्टेड कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।
Vivo Y36 Smartphone Specifications
वीवो Y36 स्मार्टफोन में 6.64 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 X 2388 पिक्सल है। जिसमें 650 निट्स की ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Vivo Y36 smartphone price
कीमत की बात करें तो Vivo Y36 फोन का सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला है। जिसकी कीमत 16,999 रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़े :OnePlus: लाखों दिलों को चुराने आ गया, OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्ट फ़ोन