Share this
IAS Interview Question: अफसर बनने का सपना हर एक विद्यार्थी का होता है। लेकिन UPSC की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं वैसे ही यूपीएससी की परीक्षा होती है जो हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं। पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन भी इसमें हो पता है IAS,IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में इंटरव्यू पास करने के बाद होता है ! अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू में बुलाया जाता है। और सबसे सरल सवाल को भी ऐसे घुमा फिरा कर पूछा जाता है |
जिसकी वजह से कई कैंडिडेट इंटरव्यू में सफल होने से भी चूक जाते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए आप जुड़े रहे हैं हमसे तो आईए जानते हैं UPSC और IAS में पूछे जाने वाले सवाल–IAS Interview Question
सवाल: आखिर वह कौन सी चीज है जो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता ?
जवाब: सूर्य जब शाम के समय डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता
सवाल: रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
जवाब: बांग्लादेश
सवाल: दुनिया में सबसे शुद्ध पानी किस देश में है ?
जवाब: दुनिया का सबसे शुद्ध पानी डेनमार्क देश में है |
सवाल: Email को हिंदी में क्या कहते है ?
जवाब: Email को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक डाक कहते हैं, इसके अलावा इंटरनेट डाक और ओनलाइन खत मशीन, ई पत्र आदि भी कहा जाता है।
ये भी पढ़े :Smart phone: iphone का नईया डुबाने आ गया, OnePlus का ये स्मार्ट फ़ोन