Yogi sarkar cabinet news: योगी कैबिनेट ने महाकुंभ में दी विंध्य एक्सप्रेस को मंजूरी, और कई बड़े बदलाव.

Share this

योगी कैबिनेट ने महाकुंभ में दी विंध्य एक्सप्रेस को मंजूरी, और कई बड़े फैसले.

Yogi sarkar cabinet news:  सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में महाकुंभ नगर स्थित अरैल त्रिवेणी परिसर में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। महाकुंभ मैं एक ट्रेन चलती थी जिसमें अत्यधिक व बहुत ज्यादा भीड़ होती थी इस समस्या का समाधान करने के लिए योगी सरकार ने एक और ट्रेन की व्यवस्था कर दिए है जिस ट्रेन का नाम है विंध्य एक्सप्रेस(Vindhya Express) जो की प्रयागराज से मिर्जापुर तक या ट्रेन अवेलेबल होगी योगी कैबिनेट सरकार(cabinet government) के मुताबिक यह ट्रेन अब चलने लगेगी इस पर प्रयागराज में जाने वाले श्रद्धालुओं को अत्यंत सुविधाजनक व सरल होगा, मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी ने मामले पर विस्तार से बताई बात

कैबिनेट बैठक(cabinet meeting) के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM Yogi ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए और entire area को सतत विकास कार्यक्रम से जोड़ने के लिए सरकार ने लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री के विजन को लागू करने का फैसला किया है। राज्य राजधानी क्षेत्र के जनपदों को जोड़कर योजनाबद्ध विकास(planned development) किया जाएगा। इसी तरह हम प्रयागराज और चित्रकूट(Prayagraj and Chitrakoot) को मिलाकर एक विकास प्रदेश बनाएंगे। इसके बुनियादी ढांचे को उपलब्ध कराने के लिए हम गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करेंगे। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज को मिर्जापुर, मिर्जापुर को भदोही, भदोही को संत कबीर नगर तथा काशी, चंदौली और गाजीपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसके अलावा, वाराणसी और चंदौली से इसी expressway को सोनभद्र को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं Mahakumbh में आए सभी लोगों का स्वागत करता हूं। पहली बार पूरा मंत्रिमंडल महाकुंभ(Full Cabinet Mahakumbh) में मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सभी साथियों ने यहां महत्वपूर्ण मुद्दों, प्रदेश के विकास से जुड़ी नीतियों और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण मुद्दा Uttar Pradesh में एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार से जुड़ी नीति है। इस नीति को 5Year पूरे हो गये हैं। अब इसके पुनर्निर्माण की व्यवस्था कर दी गई है। बैठक के बाद सीएम योगी मंत्रियों के साथ संगम स्नान के लिए रवाना हो गए।

सीएम योगी सरकार(CM Yogi government) ने प्रयागराज में महाकुंभ के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के आगमन के लिए एक एक Train और चालवणे की आज्ञा दे दि है यह train soon ही अब प्रयागराज से मिर्जापुर तक का सफ़र तय करेगी, सभी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी की बात है अगर आप भी महाकुंभ के इस भीषण पावन अवसर पर प्रयागराज(Prayagraj) में स्नान करते हैं तो ऐसा कहा जाता है कि स्नान करने से आपके सारे पाप धुल जाएंगे और कई ऐसे बड़े-बड़े साधु संत आए हैं जिनको देखकर कई श्रद्धालु आश्चर्य चकित है

 

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment