Post office: पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम जिसे फिक्स्ड डिपॉजिट भी कहा जाता है, ये भारत पोस्ट ऑफिस बैंक की लोकप्रिय स्कीम है। जिसमें आप पैसे जमा कर सकते हैं। आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में न्यूनतम 1000 रूपए की फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया जा सकता है। जबकि अधिकतम आप जितना चाहे निवेश यानी की जमा कर सकते हैं-Post office
अगर बात करें पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) में अपने कमाए हुए पैसे को निश्चित समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर करवाना होता है तो फिर मैच्योरिटी पूरे होने पर ब्याज सहित पैसे रिटर्न कर दिया जाता है। अब बात करेंगे पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में 1 लाख, 2 लाख, 3 लाख,4 लाख और 5 लाख रुपए जमा करते हैं। तब आपको पैसा कितना मिलेगा। किंतु उससे पहले आपको पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम की कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे ताकि आप पोस्ट ऑफिस (Post office) की इस एफडी स्कीम में अच्छे से पैसे जमा कर सके-
You will get this much money on fixed deposits of Rs 1 lakh, 2 lakh, 3 lakh, 4 lakh and 5 lakh
- 7.5% ब्याज दर पर 1 लाख जमा पर 5 साल का ब्याज लाभ 44,995 रुपये और परिपक्वता राशि 1,44,995 रुपये है।
- 2 लाख पर ब्याज 89,990 रुपये और मैच्योरिटी राशि 2,89,990 रुपये है |
- 3 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज पर 1,34,984 रुपये की कमाई होगी और मैच्योरिटी राशि 4,34,984 रुपये होगी.
- 4 लाख की एफडी पर 1,79,979 रुपये ब्याज मिलेगा और 5 साल की मैच्योरिटी अवधि पर 5,79,979 रुपये मिलेंगे।
- 5 लाख रुपये की सावधि जमा पर कुल ब्याज 2,24,974 रुपये है, और परिपक्वता पर कुल ब्याज 7,24,974 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े :PM Jan Dhan Yojana: मजा ही मजा…. जनधन खाता धारकों के लिए सरकार द्वारा होली पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी