Xiaomi 14 Ultra में एंड्रॉइड 14 के साथ 50MP के 04 कैमरा, कई डिटेल लीक

By News Desk

Published on:

Xiaomi 14 Ultra में एंड्रॉइड 14 के साथ 50MP के 04 कैमरा, कई डिटेल लीक
Click Now

Xiaomi 14 Ultra : Xiaomi 14 सीरीज का नया एडिशन Xiaomi 14 Ultra का नाम से चर्चा में है। जिसकी तस्वीरें समेत कई लीक सामने आ चुकी हैं। इसमें एक खासियत है वह अंडर डिस्प्ले कैमरा है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिप्सटर योगेश बरार के मुताबिक फोन में 6.73 इंच का QHD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले होगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा होगी। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है। यह फोन एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस पर चलेगा।

इस फोन में 50MP के 4 कैमरे होने की बात कही जा रही है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड-एंगल लेंस होगा। जबकि अल्ट्रावाइड कैमरा भी 50MP का होगा। इसका तीसरा सेंसर 50MP का 3.2X सेंसर बताया गया है। वहीं चौथा कैमरा 50 MP का 5X टेलीफोटो लेंस बताया जा रहा है। इसमें सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरे के साथ आ सकता है।

Also Read : Lenovo ने भारत में जल्द ही लॉन्च करेगा ट्रांसपेरेंट लैपटॉप

इस डिवाइस में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,300mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। यह भी कहा जाता है कि फोन को IP68 रेटिंग प्राप्त है। वहीं कंपनी इसे टाइटेनियम बिल्ड के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा फोन में टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन की भी सुविधा है।

1 thought on “Xiaomi 14 Ultra में एंड्रॉइड 14 के साथ 50MP के 04 कैमरा, कई डिटेल लीक”

Leave a Comment