Singrauli News: मोरवा थाना अंतर्गत मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल की दुकान से निकल रहे एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट की जा रही है। वहीं कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव किया जा रहा है इसके बावजूद दबंगों द्वारा युवक को जमीन पर पटककर मारपीट की जा रही है। Singrauli News
यह पूरा मामला मोरवा इलाके का बताया जाता है जहां पीड़ित सूरज साहू पिता परमात्मा साहू उम्र 20 वर्ष निवासी मेढ़ौली जद्दूडाड़ ने बताया गया कि 9 फरवरी की देर रात लगभग दस बजे अपने भाई प्रमोद कुमार साहू के साथ संगम मोबाइल की दुकान में गया था। जब बाहर निकला तो इस्माइल खान अपने मोटर सायकल से आया और तेज आवाज में हार्न बजाने लगा। पीड़ित सूरज ने बताया कि उसके द्वारा हार्न बजाने से मना किया गया इतने में इस्माइल खान ने अपने दोस्तो को वहां बुला लिया और सबने गाली गलौंज शुरू कर दिया। मना करने पर सबने लात घूसों से मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि जब उसके भाई मौके पर पहुंचे तब मामला शांत हुआ। पीड़ित ने बताया कि मारपीट से उसके दाहिने कामन में चोट लगी है। तथा बाये हाथ के कंधे एवं पीठ में चोट पहुंची है। पीड़ित ने मामले की शिकायत मोरवा थाने में दर्ज करायी है। मोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़े:UP News: वाराणसी की सड़क पर आधी रात निकल पड़े पीएम मोदी और सीएम योगी