IAS Interview Question:ऐसी कौन सी वस्तु है जो सोने का है,लेकिन सोने की दुकान पर नही मिलती?

By Awanish Tiwari

Published on:

IAS Interview Question
ADS

IAS Interview Question: देश के कई युवा सरकारी परीक्षा की तैयारी करती है,सरकारी परीक्षा की तैयारी करना इतना आसान नहीं होता है, ias-ips की परीक्षा की तैयारी देश के लगभग आदि युवा करते हैं, लेकिन पास इनमें से कुछ ही हो पाते हैं, और जो पास होते हैं वह इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि इंटरव्यू में काफी कठिन सवालों का सामना करना पड़ता है तो आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब-

यह भी पढ़े:IAS Interview Question:ऐसा कौन सा जानवर है,जो सिर काटने के बाद भी कई दिनों तक जिन्दा रहता है?

सवाल: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब:क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

सवाल: नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
जवाब:नांग डू नॉट पंच मी.

सवाल: श्री राम भगवान ने अपनी पहली दीवाली कब मनाई थी?
जवाब:दीवाली राम के बाद शुरू हुई

सवाल: यदि 2 एक कंपनी है और 3 में भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 इन दोनों संख्या को मिलाकर 9 होते हैं।

सवाल: ऐसी कौन सी वस्तु है जो सोने का है,लेकिन सोने की दुकान पर नही मिलती?
जवाब: चारपाई.

यह भी पढ़े:IAS Interview Question: ऐसा कौन सा जानवर है जो बच्चा पैदा करते ही मर जाता है?

Leave a Comment