Kawasaki Ninja 500: भारती बाजार में काफी समय के बाद कोई दमदार बाइक का बैंड बज रहा है। जापानी मैन्युफैक्चर कावासाकी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑल न्यू कावासाकी निंजा 500 की झलक दिखा दी है।और इस बात का घोषणा भी कर दिया है कि बहुत जल्दी बाइक भारत में आने वाला है। तो आईए जाने ईनकी लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे में- Bike
Kawasaki Ninja 500 bike price
कावासाकी निंजा 500 की प्राइस की बात करे तो यह भारत में 5.4 से 5.6 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक का सीधा मुकाबला अप्रिलिया RS 125, यामाहा R3 और KTM RC 390 जैसी बाइक्स से होगा।
Features of Kawasaki Ninja 500 bike
इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 451 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा जो अधिकतम 45.4 PS की पावर और 42.6 NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा। यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। फ्रंट में आपको टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे और पीछे आपको डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा।
Kawasaki Ninja 500 bike design
डिजाईन की बात करे तो कावासाकी निंजा 500 बाइक सुपरस्पोर्ट डिजाइन में आएगी और इसका लुक काफी कमाल का रखा गया है। जो ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है | इसमें आपको स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और छोटी विंडस्क्रीन के साथ ट्विन स्पॉइलर देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े :Hero Passion Xtec: Honda को टक्कर देने आया, Hero की झक्कास बाइक