सिंगरौली: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 45 अंतर्गत परसौना मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नौगढ़ निवासी 23 वर्षीय मनोज कुमार केवट, पिता कैलाश केवट, परिवार सहित घर में जमीन पर सो रहे थे। बारिश के चलते घर में घुसे सर्प ने मनोज व उनके मामा भीम गायकवाड़ को डस लिया।सुबह पेट दर्द की शिकायत पर परिजन कुछ समझ पाते, तब तक मनोज की हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामा भीम गायकवाड़ हीरावती अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं।
SINGRAULI NEWS : निष्कासित भाजपा नेता प्रवीण तिवारी की पार्टी में घर वापसी
मनोज तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। हादसे से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों ने विधायक व प्रशासन से मदद की मांग की है। विधायक सिंगरौली ने सहायता का आश्वासन दिया, जबकि नगर निगम आयुक्त डी.के. शर्मा ने शव वाहन और दाह संस्कार हेतु सहयोग उपलब्ध कराया। तहसीलदार सविता यादव ने बताया कि जांच उपरांत चार लाख रुपये की सहायता राशि परिजनों को दी जाएगी।