विक्टोरिया अस्पताल में ईओडब्ल्यू की दबिश: सिविल सर्जन के कार्यालय से दस्तावेज जप्त

By News Desk

Published on:

ADS

विक्टोरिया अस्पताल में ईओडब्ल्यू की दबिश: सिविल सर्जन के कार्यालय से दस्तावेज जप्त

जबलपुर:       जिला अस्पताल  (District Hospital)  में वित्तीय  (financial)  अनियमितताओं को लेकर हुई शिकायत  (Complaint)  के मामले में आर्थिक अपराध  (Crime)  इकाई जबलपुर (ईओडब्ल्यू) ने आज विक्टोरिया अस्पताल में दबिश दी और सिविल सर्जन के कार्यालय  (Office)  में पहुंचकर जांच पड़ताल  (investigation) करते हुए दस्तावेज  (documents) को खंगाला और घोटाले  (scams)  से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज    (documents) जप्त किए। जिनकी जांच चल रही है

 

 

जानकारी के मुताबिक निर्माण  (Construction) और बिल में हुए घोटाले  (scams)  को लेकर शिकायत  (Complaint)  हुई है। 2009 से 2020 के बीच फर्जीवाड़े की शिकायत (Complaint) हुई थी, जिला अस्पताल में दवाओं (medicines)  की खरीद, उपकरणों के रखरखाव और निर्माण  (Construction)  कार्यों में बिलों में हेराफेरी, ओवरपेमेंट और फर्जी टेंडर प्रक्रिया के आरोप  (Blame)   लगे। पत्राचार के बाद भी दस्तावेज  (documents)  उपलब्ध नहीं कराये जा रहे थे।

 

 

जिसके चलते आज ईओडब्ल्यू ने जिला अस्पताल  (District Hospital) में छापा मारा और कई अहम दस्तावेज जब्त  (seized) किए। अस्पताल के लेखा विभाग, दवा आपूर्ति  (drug supply) शाखा, स्टोर और निर्माण  (Construction)  से जुड़े रिकॉर्ड रूम में एक साथ दस्तावेजों (documents)  की जांच शुरू की गयी

Leave a Comment