ट्रैफिक हेल्पलाइन ने 500 से अधिक शिकायतों का किया निराकरण

By News Desk

Published on:

ADS

ट्रैफिक हेल्पलाइन ने 500 से अधिक शिकायतों का किया निराकरण

 

इंदौर:      शहर में सुरक्षित (Safe)  और सुगम यातायात सुनिश्चित  (ensure traffic) करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन ने अब तक 526 शिकायतें प्राप्त  (complaints received)  की हैं, जिनमें से 501 का तुरंत निराकरण  (immediate resolution)  किया जा चुका है.

 

 

पुलिस कमिश्नर के निर्देशन  (directing)  में यातायात प्रबंधन पुलिस लगातार सड़क पर निर्माण सामग्री  (construction materials)  ,  जाम, नो-पार्किंग, ऑटो/ई-रिक्शा की अव्यवस्था, लेफ्ट टर्न और वन-वे उल्लंघन  (Violation)   जैसी समस्याओं  (problems) को दूर कर रही है. कल 15 शिकायतों  (complaints)  में से 12 का तुरंत समाधान  (Solution)  कर दिया गया और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई  (action)  की गई. बाकी मामलों पर भी कार्यवाही  (action)   की जा रही है

Leave a Comment