महुआ छात्रावास में मीनू के अनुसार नहीं मिलता भोजन, बच्चों ने की शिकायत

By News Desk

Published on:

ADS

महुआ छात्रावास में मीनू के अनुसार नहीं मिलता भोजन, बच्चों ने की शिकायत

 

सिंगरौली:        देवसर विकासखंड  (development block)  के महुआ गांव स्थित शासकीय  (official)   जनजातीय जूनियर आवासीय छात्रावास   (residential hostel)  में बच्चों को मीनू के अनुसार नाश्ता और भोजन नहीं मिलने की शिकायत  (Complaint)  सामने आई है। छात्रावास में 50 सीटें स्वीकृत हैं, जिनमें लगभग 35 से 40 बच्चे रहते हैं। बच्चों ने बताया कि सुबह केवल चाय और बिस्कुट, जबकि शाम को पोहा दिया जाता है। भोजन में रोजाना सिर्फ चावल, दाल, रोटी और एक ही प्रकार की सब्जी परोसी  (served vegetables)  जाती है।

 

 

 

मीनू के अनुसार  (According)  नाश्ते में प्रतिदिन बदलाव  (shift)  और शाम को मुरमुरा या भूना चना जैसे विकल्प होने चाहिए, पर ये केवल कागजों तक सीमित हैं। बच्चों का कहना है कि महीने  (month)   में एक बार मिलने वाला विशेष भोजन भी नहीं मिलता। अभिभावकों  (parents)  ने आरोप लगाया कि अधीक्षक  (superintendent0  और संबंधित अधिकारी केवल औपचारिक जांच  (formal investigation)  कर चले जाते हैं। उन्होंने कलेक्टर  (Collector)  से व्यवस्था  (Arrangement)  में सुधार की मांग  (Demand)  की है

Leave a Comment