चिटफंड कंपनियों के प्रलोभन में सैकड़ों लोग हुए शिकार
रीवा: शहर के बिछिया थाना अंतर्गत एसएएफ चौराहे के पास खुली रिसीवर क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड कंपनी के झांसे में आकर सैकड़ों लोगों ने पैसा जमा कर दिया और अब कंपनी पैसा देने में आनाकानी कर रही है। पीड़ित शिकायत करने बिछिया थाने पहुँचे। पुलिस शिकायत के आधार पर जाँच का आश्वासन दे रही है। जानकारी के अनुसार, रिसीवर क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड की एक शाखा एसएएफ चौराहे के पास खुली थी।
SATNA NEWS :आय प्रमाण पत्रों की गड़बड़ी पर सख्ती, अधिकारियों को दी चेतावनी
जहाँ लोगों ने इस लालच में पैसा जमा किया था कि पाँच से सात साल में उनका पैसा कई गुना बढ़ जाएगा। कंपनी की एक शाखा सतना में है और मुख्यालय लखनऊ में है। पैसा लगाने वाले अब अपना पैसा पाने के लिए भटक रहे हैं। विनोद कुमार विश्वकर्मा और सुरेश साहू ने बताया कि माँगने पर पैसा नहीं दिया जा रहा है और एसएएफ चौराहे के पास खुली शाखा भी बंद कर दी गई है।
लाखों रुपये जमा करने के बाद कंपनी ने अपनी रीवा शाखा बंद कर दी है। लोग अब खुद को ठगी का शिकार मान रहे हैं। लाखों रुपये जमा करने वाले अब दर-दर भटक रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई निवेशकों को शक हुआ तो उन्होंने पैसा जमा करना बंद कर दिया। पीड़ित अपनी जमा राशि वापस पाने के लिए शिकायत लेकर बिछिया थाने पहुंचा। थाना प्रभारी बिछिया मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।