Viral Video : हेलमेट पहनकर बैल की सवारी करने का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

By NTN

Published on:

Viral Video: हेलमेट पहनकर बैल की सवारी करने का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो
Click Now

Viral Video : इंटरनेट पर हर वक्त तरह-तरह के ट्रेंड और वायरल वीडियो छाए रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी व्यस्त सड़क पर बैल की सवारी कर रहा है। इस वीडियो की खास बात यह है कि वह सुरक्षा के प्रति सचेत हैं और इस अनोखे काम के लिए हेलमेट पहने हुआ हैं।

Viral Video: हेलमेट पहनकर बैल की सवारी करने का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

हालाँकि, इस वीडियो को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है, कुछ लोगों का कहना है कि यह जानवरों के प्रति क्रूरता है। वीडियो की शुरुआत एक आदमी के बैल से गिरते हुए दिखाई देता है, जिसके बाद एक संदेश आता है जिसमें लिखा है: “its time to change Now”

देखे Viral Video-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bull Rider (@bull_rider_077)

इसके बाद उन्हें हेलमेट पहने बैल की सवारी करते दिखाया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर ‘Bull_Rider_077’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है: “Kabhi kabhi girna bhi zarori hota hai”

Read Also – दमदार फीचर और शानदार डिज़ाइन के साथ मार्केट मे तहलका मचाने आ रहा Tecno Camon 30 सीरीज, देखे स्पेक्स

NTN

Leave a Comment