MP News (Weather): मध्यप्रदेश में नही थम रहा बारिश का सिलसिला,आज भी होगा तेज आंधी के साथ बारिश

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News (Weather)

MP News (Weather): मध्य प्रदेश के मौसम (Season) में फिर से बदलाव देखा जा रहा है कुछ दिन पहले तेज तापमान ने लोगों की हालत खराब कर दी थी लेकिन अब मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश हो रही है और तापमान 4 डिग्री से भी नीचे की दर्ज की गई है मौसम विभाग (weather department) के अनुसार मंगलवार को सिंगरौली में ओलावृष्टि हुई वहीं बुधवार को जबलपुर रीवा कई जिलों में तेज रफ्तार हवा के साथ भारी बारिश भी हुई मौसम विभाग ने सिंगरौली,अनूपपुर, बालाघाट में ओलावृष्टि (Hailstorm) की अलर्ट जारी की है, तो आईए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल (MP News (Weather))-

यह भी पढ़े: Congress: कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका एक और पूर्व विधायक बीजेपी में होंगे शामिल

कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई

मंगलवार को बालाघाट, सिवनी, अनूपपुर, मंडला, शहडोल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, उमरिया, रीवा, बैतूल में हल्की से तेज बारिश हुई। कहीं-कहीं बारिश भी हुई. मुलताई में मंगलवार को भी तेज बारिश जारी रही। सिपावा ब्लॉक में ओलावृष्टि से 15 मिनट तक खेत बर्फ से ढक गए।

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बीच विभाग ने जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज हवाएं चलने का भी डर है. हवा की गति 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी जा सकती है.

यह भी पढ़े:Air Cooler: गर्मियों में ठंडी वाली मजा दिलाने आ गई, ये शानदार कूलर

Leave a Comment