RTO New Rules: परिवहन विभाग ने गाड़ियों के फिटनेस पर लिया बड़ा ही निर्णय ।एक अप्रैल से लागू होगा नया नियम, जानकारी के लिए बता दें कि अब परिवहन विभाग 1 अप्रैल 2024 से लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड को जारी नहीं करेगी ।अब यह दोनों जरूरी दस्तावेज फोन में ऑनलाइन फॉर्मेट में दिए जाएंगे-RTO New Rules
इतना ही नहीं अब लाइसेंस_ आरसी के ₹200 का शुल्क अब नहीं देना होगा। अब हमारे देश की राज्य सरकार की तरह से आदेश भी जारी कर दिया है। अब आम लोग को उसका लाभ ये होगा कि उन्हें पुराना डीएल और आरसी जमा करना होगा। अब घर बैठे ही रिन्यूअल भी कराया जाएगा |
RTO New Rules
e-dl और e-rc के प्रति जागरूकता को लेकर जयपुर आरटीओ प्रथम में बैठक भी कराई गई थी। उस बैठक में परिवहन विभाग के ओर से अब अधिकारियों के सिवाय कोई भी पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस, वाहन डीलर्स एसोसिएशन और ई – मित्र संचालक प्रतिनिधि उपलब्ध भी कराया जाएगा । अब ये विभाग ने ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई- आरसी भी जारी करवा दिया गया है।
अब आम लोगों को घर बैठे लाइसेंस जैसी सुविधा भी सरकार की ओर से e-dl और e-rc पर जोर भी दिया जाएगा। अब लोगों को डीएल ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब बहुत से लोग फोन में ई- मित्रा या ऑफिस से आवेदन भी कर सकेंगे।अब यह पैसे में दोनों की बचत भी कराई जाएगी । साथ ही आसानी से सुविधा भी आपको दी जाएगी।
ये भी पढ़े :Sarkari Puraskar: आ रही खुशखबरी.. सरकार दे रही है हजार रुपए, आज ही घर बैठे अपने फोन से उठाएं फायदा