Mehndi Designs: इस रमजान हाथों पर सजाए ये खुबसूरत मेहंदी के डिजाइंस

By Ramesh Kumar

Published on:

Mehndi Designs

Jaal Mehndi Designs: जाल मेहंदी डिज़ाइन आप अपनी कलाई पर सजा सकते हैं। कलाई पर अगर आप मेहंदी के जाल डिज़ाइन को बनाते हैं, तो इससे आपके हाथों का लुक परफेक्ट नजर आ सकता है। साथ ही आपके मेहंदी डिजाइ का लुक भी पूरा नजर आ सकता है। इससे आपके हाथों का लुक काफी मॉडर्न और आकर्षक नजर आता है-Mehndi Designs

ये भी पढ़े :Hero Splendor Plus : सिर्फ 24 हजार में घर लाएं अपनी पसंद हीरो स्प्लेंडर बाइक ,जाने कैसे

thick mesh mehndi design

आपको जाल पर बहुत सारे डिज़ाइन देखने को मिल जायेंगे. इसमें आप पतली और मोटी दोनों तरह की जाली बना सकते हैं. अगर आपके हाथ बहुत पतले और लंबे हैं तो आपके हाथों पर मोटी जालीदार मेहंदी बहुत अच्छी लगेगी। पूरे हाथ पर जाली बनाकर उसमें मोटी आउटलाइन बनाकर आप जाली के अंदर छोटे-छोटे डिजाइन बना सकते हैं। आप जाली के अंदर फूल या बिंदु भी बना सकते हैं। इससे आपकी मेहंदी अधिक घनी लगेगी. इसके साथ ही आप उंगलियों में कुछ छोटी-छोटी जाली भी बना सकती हैं, जिससे आपकी उंगलियां बहुत अच्छी लगेंगी।

curved vine net mehndi design

इस तरह की मेहंदी में घुमावदार फूल और पत्तियों को सजाया जाता है। अगर आप भी इस तरह की घंटी से अपने हाथ भरना चाहते हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आपको अंग्रेजी का S अक्षर बनाना है और उससे जुड़े अन्य S बनाना है। फिर आप इसमें छोटी-छोटी पत्तियां और फूल बना सकते हैं. यह जाल मेहंदी डिजाइन बेहद खूबसूरत लगती है। इस मेहंदी डिजाइन को आप बहुत ही कम समय में अपने हाथों पर लगा सकती हैं।

ये भी पढ़े :इतनी सस्ती कीमत पर मिल रहा है Apple का ये iPhone, पढ़ेंगे तो पता चल जाएगा

Leave a Comment