Jio: Jio फिर लाया सुनहरा मौका,पाए पुरे 50 दिनों की वेलिडिटी, सुपर फ़ास्ट स्पीड के साथ जैसा कि सब जानते हैं, भारतीय टेलीकॉम कंपनी में जियो की अलग ही पहचान है ऐसे में समय-समय पर कंपनी नए बदलाव किए जा रही हैं इसी के साथ जियो यूजर्स के लिए फिर एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसके साथ अब आप घर बैठे आईपीएल का मजा आसानी से ले सकते हैं और 2024 में तो यह प्लान आपको 50 दिनों के लिए फ्री सर्विस देने वाला है-Jio
ये भी पढ़े :Car: लग्जरी फीचर्स के साथ घर लाए, Tata Nano EV की शानदार कार
यहां पर जियो की तरफ से आने वाला प्लान जियो फाइबर और जियो और फाइबर यूजर्स के लिए होने वाला है इसके तहत आपको जियो ट्रू 5G मोबाइल कनेक्शन पर अनलिमिटेड प्लान मिलने वाला है आप इसे बिल प्लान के साथ बदल भी सकते हैं और यह प्रीपेड से लेकर पोस्टपेड तक है। 12 के लिए महीने एडवांस पेमेंट करने पर आपको ऑफर देखने को मिलेगा इसके साथ ही आप इसे 50 दिन के फ्री वाउचर के साथ इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसके साथ ही ग्राहक को इसे देखने के लिए 50 दिनों का डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा, जिसे बिलिंग चक्र के अनुसार समायोजित किया जाएगा। यह ऑफर गैर-हस्तांतरणीय है और साथ ही यह ऑफर 30 अप्रैल 2024 तक वैध रहेगा, इसलिए यह ऑफर आप जल्द ही आईपीएल देख कर फायदा उठा सकते हैं…!!
ये भी पढ़े :Sahara India Refund: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर, रिफंड पोर्टल से आया यह संदेश