Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 शुरू हो चुका है। पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किए हैं. सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 15% वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, एमपी में 14 फीसदी लोगों ने वोट किया है.—Lok Sabha Election 2024
वहीं, पहले दो घंटों में सबसे कम वोटिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है. अरुणाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.95% वोटिंग हुई है. वहीं, लक्षद्वीप में 5.59% और महाराष्ट्र में 6.9% लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है |
ये भी पढ़े :PM Vishwakarma Silai Machine Yojana: महिलाओं को मिल रही है सिलाई मशीन, यहां भरें फॉर्म
चुनाव आयोग के मुताबिक 9 बजे तक कितनी वोटिंग हुई–
अंडमान निकोबार द्वीप समूह – 8.64%
अरुणाचल प्रदेश – 4.95%
असम – 11.15%
छत्तीसगढ़ – 12.02%
बिहार – 9.23%
जम्मू कश्मीर – 10.43%
महाराष्ट्र – 6.98%
मणिपुर – 7.63%
मेघालय – 12.96%
मिजोरम – 9.36%
नगालैंड – 7.65%
पुडुचेरी – 7.49%
राजस्थान – 10.67%
सिक्किम – 6.63%
तमिलनाडु – 8.21%
त्रिपुरा – 13.62%
उत्तर प्रदेश – 12.22%
उत्तराखंड – 10.41%
पश्चिम बंगाल – 15.09%
ये भी पढ़े :Vespa की स्पोर्टी लुक डिजाईन में आ रही ‘Vespa 140th of Piaggio’