Singrauli News: चितरंगी विधानसभा के सोन अभ्यारण इलाके के गोपला पोड़ी रमपुरवा के मतदाताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव का कर रहे बहिष्कार, ग्रामीणों में है काफी आक्रोश, वर्तमान सरकार अब तक नहीं की मूलभूत सुविधाओं का विकास, मतदाता खुद नहीं कर रहे अपने से मतदान, अधिकारियों के ऊपर लग रहें जबरजस्ती मतदान कराने के आरोप, मौके पर पहुंचे एसडीएम तहसीलदार, ग्रामीण मतदाताओं को समझाने का कर रहे प्रयास–Singrauli News
ये भी पढ़े :Bhopal News: कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को समय 12:30 बजे होगा घोषित